समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- उजियारपुरपुर। उजियारपुर स्टेशन परिसर में सोमवार को सीपीएम लोकल कमेटी के तत्वाधान में कार्यकर्ताओं ने जीरामजी बिल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जगदीश महतो की अध्यक्षता में एक प्रतिरोध सभा में वक्ताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी का पुतला दहन किया। पूर्व प्रदर्शनकारियों ने उजियारपुर बाजार में सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर विभन्नि मार्ग से होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर मनरेगा का नाम बदलने वाला बिल जीरामजी को वापस लेने, बुलडोजर चलाने को रोकने, चार श्रम संशोधन कानून को वापस लेने की मांग की। सभा को माकपा अंचल मंत्री उपेंद्र राय, दिनेश पासवान, अवधेश कुमार मश्रिा, रामनारायण भगत, उमेश प्रसाद सहनी, कुंवर प्रसाद सहनी, जगदीश महतो, अशोक पुष्पम, विनोद कुमार, ...