रांची, दिसम्बर 18 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने केंद्र की भाजपानीत सरकार के द्वारा मनरेगा को खत्म करके लाया गया नया विकसित भारत-गांरटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन ग्रामीण (वीबी-जी राम-जी) बिल का कड़ा विरोध किया है। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कैंप कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि नया बिल ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विध्वंस करके रख देगी। 2007-08 में जब वैश्विक आर्थिक संकट चल रहा था, अमेरिका सहित अन्य यूरेपियन देश भी इस चपेट से न बच सके, तब 2009 में देश के जाने माने अर्थशास्त्री एवं तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह एवं प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ अर्मत्य सेन ने मनरेगा को लाकर भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बचा लिया। सुप्रियो ने मनरेगा की तुलना में जीरामजी में होने वाले...