सीवान, दिसम्बर 28 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के मियां के भटकन पंचायत अंतर्गत गोठी गांव में शनिवार की सुबह चांदी से निर्मित भगवान बुद्ध की दुर्लभ प्रतिमा मिलने से पूरे इलाके में उत्साह और आस्था का माहौल कायम हो गया है। पीपल के पत्ते के आकार में बनी इस प्रतिमा को ग्रामीणों ने ब्रह्म स्थान पर विधिवत स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के देव नंदन भगत सुबह ठंड से बचाव के लिए सूखे पीपल की जड़ को हटाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान जड़ के नीचे दबी भगवान बुद्ध की चांदी की प्रतिमा दिखाई दी। इसकी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। प्रतिमा को श्रद्धापूर्वक ब्रह्म स्थान पर रखा गया, जहां ग्रामीणों द्वारा नियमित पूजा-अर्चना की जा रही है। जिस स्थल से यह प्रतिमा प्राप्त हुई है, वह स्थान...