सीवान, नवम्बर 7 -- मैरवा,एक संवाददाता। जीरादेई विधानसभा में गुरूवार को शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र पर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा। पिछले वर्ष के मुकाबले दस फीसदी अधिक मतदान होने की बात बताई जा रही है।जीरादेई में लगभग साठ फिसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। नगर पंचायत के एक बूथ पर वीवीपैट मशीन में खराबी के कारण कुछ समय के लिए मतदान प्रभावित रहा। कंट्रोल रूम में सूचना के बाद वीवीपैट को बदला गया। कबीरपूर और कैथवली गांव में मतदान की गति धीमा होने की सूचना लोगों ने दी। नगर पंचायत के बूथ संख्या 128 और 129 पर देर शाम छह बजे तक मतदाता कतार में खड़े रहे। नगर पंचायत कार्यालय में बने दोनों बूथ और बड़गांव में 135 बूथ पर सहयोग के लिए रिर्जव से कर्मी को भेजा गया। मिश्रौली गांव में बूथ संख्य...