सीवान, जनवरी 8 -- जीरादेई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर के परिसर में बुधवार को आई ओसियल - ई आरपीएल, इंडियन ऑयल बैतालपुर के सौजन्य से पटना मोतिहारी बैतालपुर पाईप लाईन में ग्रामीण जागरूकता सह कार्यक्रम आयोजित किया गया । डीजीएम राकेश कुमार ने बताया कि अगर इंडियन ऑयल के पाईप से कोई चोरी कर तेल निकाल रहा है तो आप तुरंत विभाग को फोन के माध्यम से सूचना दे । यह भी बताया गया कि जब कोई व्यक्ति चोरी के नीयत से तेल निकाल रहा है तो उसमें से तेल का फुहारा निकलने लगता है जो घातक होता है आग लगने की संभावना अधिक होती है। उस स्थिति में विभाग को जानकारी मिलते ही जांच एवं बचाव दल अग्निशामक गाड़ी लेकर पहुंच जाता है प्रत्येक घटना को विस्तार से अभिनय द्वारा बताया गया । गढ़ा खोदकर पाईप लीकेज का दृश्य दिखाया गया उसको अभिनय के म...