सीवान, अगस्त 25 -- जीरादेई, एक संवाददाता। जीरादेई थाना क्षेत्र के एक युवक की मौत महराष्ट्र के नागपुर में संदेहास्पद तरीके से हो गई है। युवक की पहचान पिपरहिया गांव के राजगृही राजभर के 30 वर्षीय पुत्र रितेश राजभर के रूप में हुई है। रितेश राजभर की मौत तीन दिन पहले ड्यूटी के दौरान हो गई थी। रितेश राजभर का शव रविवार को उसके गांव पिपरहिया पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। रितेश राजभर अपने परिवार के पालन - पोषण के लिए नागपुर में एक प्राइवेट कम्पनी में कंस्ट्रक्शन लाइन में काम करता था, जहां उसकी मौत संदेहास्पद तरीके से हो गई। सूत्रों की मानें तो परिजनों ने कंपनी पर ही युवक के मौत का जिम्मेवार ठहराया है। जबकि कंपनी के लोगों ने परिजनों को बताया है कि युवक नागपुर में एक जंगल के तरफ घूमने गया था, ज...