गुड़गांव, जुलाई 14 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुरुग्राम विश्वविद्यालय (जीयू) में स्नातकोत्तर के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कराने का मंगलवार को अंतिम दिन है। पीजी कोर्सों में पिछले वर्ष की तुलना में आवेदनों में इज़ाफा हुआ है। पीजी की 889 सीट के लिए 3203 आवेदन आए हैं। पीजी कोर्सों में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जीयू के कुलगुरु डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि दाखिले के लिए विद्यार्थी जीयू की वेबसाइट www.gurugramuniversity .ac.in पर मंगलवार रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रोफेशनल कोर्सों की तरफ अधिक रुझान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...