आजमगढ़, जनवरी 24 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। जीयनपुर कस्बा में शनिवार की दोपहर मृत चालक का टेंपो लावारिस हालत में मिला। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन और सीओ सगड़ी मौके पर पहुंच कर जांच की। आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। शुक्रवार को टेंपो चालक का शव मुबारकपुर के बिजरवा के पास मिला था, पुलिस जांच में जुटी है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी सुबोध सिंह टेंपो चलाता था। बुधवार को वह घर से टेंपो लेकर निकला था। इसके बाद से वह लापता था। घर न पहुंचने पर परिजन तलाश रहे थे। सुबोध की पत्नी ने अतरौलिया थाना में गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। शुक्रवार को मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बिजरवा में टेंपो चालक का शव मिला था। घटना के बाद से पुलिस जांच कर रही है। शनिवार की सुबह जीयनपुर के एक अस्पताल के पास टेंपो लावरिस हालत में मिला। सूचना मिलने पर...