चम्पावत, नवम्बर 7 -- टनकपुर में मैक्स और स्कूटी में टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार दो लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। टनकपुर विष्णुपुरी कॉलोनी में जेबीटी होटल के निकट शुक्रवार को जीप और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में आरएफसी रोड निवासी 17 वर्षीय राबिन पुत्र सुरेश सिंह और 20 वर्षीय युवराज बोहरा पुत्र मदन बोहरा घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद युवराज सिंह को हायर सेंटर रेफर किया गया है। डॉ.आफताब अंसारी ने बताया कि युवराज के सिर पर चोट आई है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...