बागपत, मई 30 -- डीपीआरसी मेरठ के तत्वावधान में गुरुवार को विकास भवन सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि जीपीडीपी योजना के माध्यम से ग्राम स्तर पर समावेशी और सतत विकास को गति दी जा सकती है। डीपीआरओ अरुण अत्री ने पंचायती राज व्यवस्था पर विस्तृत जानकारी दी। राष्ट्रीय प्रशिक्षक सुमन उपाध्याय ने सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयकरण पर प्रकाश डाला। वहीं, राष्ट्रीय प्रशिक्षक रेणु गौतम ने एलएसडीजी थीम-09 पर जानकारी साझा की। प्रशिक्षक ब्रजवीर दईया ने जीपीडीपी की प्रक्रिया, तैयारी और क्रियान्वयन पर विस्तार से मार्गदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...