गुड़गांव, दिसम्बर 25 -- गुरुग्राम। श्री शीतला माता मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित कुमार की बेटी जीनल ने कलेट में इंडिया लेवल पर 46वीं रैंक हासिल की है। गुरुवार को गुरुग्राम नगर निगम की मेयर राजरानी तिलक राज मल्होत्रा ने जीनल को सम्मानित किया। संस्थाओं ने जीनल की सफलता पर उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया। सम्मान समारोह में जीनल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता रजनी देवी एवं सुमित कुमार, दादा-दादी और गुरुजन को दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर मेहनत और लगन से ही बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। जीनल ने विशेष रूप से अपने सहपाठियों को आह्वान किया कि वे पढ़ाई में कभी कमी न करें और खेल-कूद के साथ संतुलन बनाए रखें। क्योंकि खेल और पढ़ाई दोनों ही जीवन में सफलता के लिए आवश्यक हैं। जीनल की माता रजनी देवी ...