मोतिहारी, अक्टूबर 13 -- बनकटवा। जितना थाना क्षेत्र के बेला जीतपुर गांव में तीयर नदी में स्नान करने गए एक 12 वर्षीय बच्चा डूब गया। घटना रविवार की सुबह करीब 11 बजे की बताई जाती है। मिली जानकारी के अनुसार जीतपुर निवासी बृजेश्वर राय का पुत्र प्रीतम कुमार व कुंजेश राय का पुत्र तेजस्वी कुमार (8) के साथ नदी में स्नान करने गया था। ग्रामीणों ने बताया कि बेला जीतपुर गांव के तीन बच्चे दिन के करीब 11 बजे स्नान करने गये थे। जहां स्नान करने के दौरान दो बच्चे डूबने लगे। मौके पर उपस्थित महिलाओं द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण मुनिफ, विकेश तथा छोटेलाल यादव ने नदी में छलांग लगा कर तेजस्वी को बचा लिया। जबकि प्रीतम गहरे पानी में चला गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रीतम के माता पिता सहित अन्य परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। चीख पुकार स...