बिजनौर, अक्टूबर 29 -- शहर कोतवाली के गांव जीतपुरा में चोरों ने एक कबूतर पालक के घर से पंजाबी नस्ल के करीब 60 से 65 कबूतर चोरी कर लिए। चोरी हुए इन कबूतरों की कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई जा रही है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना को लेकर इलाके में चर्चा का माहौल है। शहर कोतवाली के गांव जीतपुरा निवासी विनीत पुत्र बलराम ने अपने मकान की छत पर पंजाबी नस्ल सहित कई अच्छी नस्लों के कबूतर पाल रखे थे। रविवार की रात चोर घर के पीछे की ओर से छत पर चढ़ गए और कबूतर खाने का दरवाजा तोड़कर सभी कबूतरों को चोरी कर ले गए। सुबह जब विनीत रोज की तरह कबूतरों को दाना डालने पहुंचा, तो उसने देखा कि छत का दरवाजा टूटा हुआ है और कबूतर गायब हैं। विनीत ने तुरंत गंज पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की तहरीर दी। विनीत का कहना है कि उसने कई सालों की मेहनत से ...