गाज़ियाबाद, दिसम्बर 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए की नई टाउनशिप हरनंदीपुरम के लिए सोमवार को 11 भू स्वामियों ने प्राधिकरण के पक्ष में बैनामा कर दिया। साथ ही तीन हेक्टेयर भूमि पर सहमति भी बनी है, जिसका बैनामा एक हफ्ते के भीतर कराने की तैयारी चल रही है। जीडीए ने सोमवार को नंगला फिरोज मोहनपुर में शिविर लगाया, जहां किसानों से आपसी सहमति जताई। इस दौरान तीन हेक्टेयर जमीन के मालिक किसानों ने प्राधिकरण के पक्ष में बैनामा करने की सहमति दे दी है। जीडीए अधिकारी बताते हैं कि इस तरह सभी गांव में प्राधिकरण शिविर लगा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों से जमीन का बैनामा कराने के बाद प्राधिकरण इस टाउनशिप को धरातल पर उतार सके। जीडीए उपाध्यक्ष नंद किशोर कलाल बताते हैं कि हरनंदीपुरम आवासीय योजना को आधुनिक एवं सुनियोजित टाउनशिप के रूप में विकसित ...