मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मुरादाबाद। साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से ठगी को अंजाम दे रहे हैं। अब साइबर ठगों ने मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के जेई मनोज कुमार सिंह का मोबाइल हैक कर लिया। जिसके बाद ठगों ने जेई के पीएफ खाते से 6.16 लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ली। जांच में सामने आया है कि इस रकम से साइबर ठगों ने दो क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मझोला के कृष्णापुरम कॉलोनी खुशहालपुर रोड निवासी मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में जेई पद नौ साल तैनात रहे, तब उन्होंने पीएफ खाता खुलवाया था। इसके बाद उनका ट्रांसफर गाजियाबाद में जीडीए में हो गया। 17 दिसंबर को उन्हो...