एटा, जून 12 -- हाइवे पर गांव ककहैरा के पास चलते ट्रक में आग लग गई। आग से ट्रक में भरा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। चलते हुए ट्रक से कूदकर चालक ने जान बचाई। मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी। जानकारी पर पहुंची दमकल की पांच गाड़ियां करीब तीन घंटे के बाद आग बुझा पाई। बताया जा रहा है कि वायरिंग में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने भी घटना की जानकारी ली है। कोतवाली देहात के गांव कुठिला लायकपुर निवासी चालक किशन यादव ने बताया कि गाजियाबाद से माल लोड कराया था और वाराणसी पहुंचाना था। ट्रक में खेल-खिलौना और रेडीमेड का सामान भरा हुआ था। चालक के अनुसार ट्रक में करीब 80 लाख रूपये का सामान भरा हुआ था। बताया कि गुरूवार सुबह हाइवे पर गांव ककहैरा फ्लाईओवर के पास पहुंचे। अचानक से आग लग गई। आग लगते ही चालक चलते ट्रक से कूद गया। ...