एटा, दिसम्बर 21 -- सरकारी सिस्टम की कछुआ चाल आम जनता की जान पर भारी पड़ रही है। शहर के बीचों-बीच से गुजरने वाले व्यस्ततम जीटी रोड की मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग बजट प्राप्त हुए एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है। उसके बाद भी विभाग की फाइलों में पैसा आने के बाद भी धरातल पर मार्ग पर मरम्मत कार्स शुरू नहीं हुआ है। जीटी रोड की एक साइड पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर गहरे गड्ढे और उखड़ी हुई गिट्टियां न केवल यातायात की रफ्तार रोक रही हैं, बल्कि आए दिन छोटे-बड़े हादसों का कारण बन रही हैं। रात के अंधेरे में गड्ढे दिखाई न देने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर रहे हैं। एक साइड खराब होने के कारण वाहन चालक रॉन्ग साइड चलने को मजबूर हैं, जिससे आमने-सामने की भिड़ंत होने का खतरा बना हुआ है। जर्जर सड़क के कारण वाहनों की गति धीमी होने से मुख्य तिराहो-...