फतेहपुर, जनवरी 25 -- खागा। नगर के जीटी रोड बाजार में नाला चोक होने से उत्पन्न जलभराव की गंभीर समस्या का समाधान रविवार को प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हो गया। नगर निकाय की सफाई कर्मियों की टीम ने करीब पांच घंटे तक नाले की सफाई की। इस दौरान पांच कूड़ा गाड़ियों में सिल्ट और गंदगी निकाली गई, जिससे बाजार क्षेत्र में फैले जलभराव से लोगों को राहत मिली। नाले के चोक होने की मुख्य वजह एक मकान के भीतर से नाले का गुजरना है। इसी कारण नाले की नियमित सफाई नहीं हो पाती है। शनिवार को भवन स्वामी के विरोध के चलते सफाई कार्य नहीं हो सका था, लेकिन रविवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अभियान चलाया गया। सफाई कार्य के दौरान कोतवाली प्रभारी आरके पटेल, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, राजस्व लेखपाल मनोज व कमल तथा नगर निकाय के वरिष्ठ लिपिक संदीप अपनी 15 सदस्यीय सफाई कर्...