कानपुर, जनवरी 15 -- कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) में गुरुवार को जीटीबी लीजेंड्स और ग्लोमार्गन के बीच मैच खेला गया। इसमें जीटीबी लीजेंड्स ने ग्लेमार्गन को 38 रन से पराजित किया। जाजमऊ स्थित जेम्स मैदान पर खेले गए मैच में जीटीबी लीजेंड्स ने 17.4 ओवर में 129 रन बनाए। टीम की ओर से हरिओम मिश्रा ने 41 रन, संतोष ने 22 रन व मुश्ताक ने 18 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद ने तीन, इरफान रहमानी व शानू यादव ने दो-दो खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में ग्लोमार्गन की पूरी टीम 17.4 ओवर में 91 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से प्रसून ने 29 रन, कामरान अली ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में चेतन ने चार, नीरज शाक्य ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया। चेतन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...