बोकारो, अक्टूबर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5बी में शुक्रवार को रोटरी चास की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना न केवल आवश्यक बल्कि जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे उनमें जीवन-दृष्टि, भावनात्मक परिपक्वता और आत्म-संतुलन की भावना विकसित होती है। इस मौके पर नरेंद्र सिंह, रोटरी अध्यक्ष डिम्पल, सचिव श्वेता रस्तोगी, कुमार अमरदीप सहित अन्य मौजूद थे। मुख्य वक्ता अमित शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं पर विचार साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...