धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी ने सोमवार को धनबाद डीसी आदित्य रंजन का स्वागत किया। जीजीपीएस बोकारो के पूर्ववर्ती छात्र रहे आदित्य रंजन का स्वागत सोसाइटी अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह तथा जीजीईएस के संस्थापक सदस्य एचएस मोंगा तथा जीजीपीएस धनबाद के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर ने किया। तरसेम सिंह ने डीसी के कार्यों की सराहना करते हुए यह हमलोगों के लिए बड़े गर्व का विषय है कि उनके नेतृत्व में धनबाद विकास की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। एसपी सिंह ने इस उपलब्धि को गौरवान्वित करने वाला क्षण कहा। आदित्य रंजन ने विद्यालय के शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों की सराहना करते हुए हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...