बोकारो, अगस्त 26 -- बोकारो। जीजीपीएस चास की टीम ने आशालता केंद्र में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें 7 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था। प्रत्येक विद्यालय से एक हिंदी व एक संस्कृत दो गीत थे। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में स्कूल के भावी कलाकारों ने उत्कृष्टता के उच्च सोपानों में अपनी जगह पक्की करते हुए भारत मां का मान बढ़ाने व सादरं समिहतां समूह गीत गाकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसको लेकर विद्यालय में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने विजेता टीम को बधाई दी व कहा संगीत एक ऐसा माध्यम है जो मन को सुकून व शांति प्रदान करता है। मौके पर प्रतिभागियों में रोनित, आयुष्मान,भोला, अभिजीत, सिमरन, पीयूष शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...