बोकारो, सितम्बर 22 -- जीजीपीएस चास में सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूल के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकाली। इस आयोजन में कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने सक्रिय भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुमन नागिया ने कहा बच्चों को बचपन से ही स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। मुख्याध्यापक तरुण सरकार ने कहा स्वस्थ शरीर और स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। कनिष्ठ वर्ग की प्रभारी उषा कुमार ने भी बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने इस आयोजन की सराहना की और कहा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है। सचिव एसपी सिंह ने भी बच्चों के स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता के महत्व पर विशेष जोर दिया। विद्यालय ने अपने अभिभावकों के प्रति हार्...