बोकारो, दिसम्बर 20 -- जीजीपीएस चास विद्यालय में प्राइमरी विंग द्वारा वार्षिक खेलकूद समारोह संवेग-2025-26 का सफल आयोजन शुक्रवार को विद्यालय के महाराजा रणजीत सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ चास सेवा राम साहू व सीआई मनोज कुमार चास रहे। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, जीजीएसईएसटीसी कांड्रा के निदेशक डॉ. प्रियदर्शी जारुहार, जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य अभिषेक कुमार व विद्यालय की प्राचार्य सुमन नांगिया सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय बैंड की सलामी, प्रार्थना, मशाल प्रज्ज्वलन व वॉक ऑफ जॉय कदमताल के साथ हुई। चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अनुशासित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने कहा खेल बच्चों के सर्वांगीण विकास की मज़बूत नींव होती है। अ...