बिजनौर, अक्टूबर 3 -- डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन व वन स्टॉप सेंटर टीम द्वारा जीजीआईसी कॉलेज बिजनौर की बालिकाओं को स्कूटी चलानी सिखाई गई। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली बालिकाओं में आत्मविश्वास की भावना बढ़ सके, ताकि यातायात करने के लिए पुरुष पर निर्भर न रहना पड़े। शुक्रवार को इसके साथ ही पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय नवादा हल्दौर विद्यालय की बालिकाओं के साथ जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के अधिकारों एवं कानूनों के विषय में तथा विभाग द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के विषय में जानकारी दी गई। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन,181 महिला हेल्पलाइन, 10...