फर्रुखाबाद कन्नौज, सितम्बर 20 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज प्रवीणा चौधरी शनिवार को यहां पहुंची। उन्होंने शासन के निर्देश पर राजकीय बालिका इंटर कालेज नई बस्ती के अलावा गौ संरक्षण केंद्र अछरौड़ा के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जीजीआईसी की नई बिल्डिंग में कक्षों में दीमक लगाकर पाकर उन्होने जिम्मेदारों को फटकार लगायी। यही नहीं प्राइमर न होने से दरवाजे भी बेकार हो रहे थे। डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि छोटी छोटी कमियों को दुरस्त कराने में लापरवाही बरती जा रही हे। शासन के निर्देश पर यहां जांच को पहुंची डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज ने जीजीआईसी की नई बिल्िंडग का निरीक्षण किया। इस बिल्डिंग में अभी काम अवशेष है। जानकारी दी गयी कि बजट पूरा नही आ सका है इस वजह से कार्य अवशेष पड़ा है। कक्ष के भीतर जाकर देखा तो उन्हें कई स्थानों ...