पटना, दिसम्बर 28 -- ई0 आईपी गुप्ता के नाम से चर्चित बिहार के सहरसा से निर्दलीय विधायक इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता चुनाव के बाद अपने परिवार के साथ मुंबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद दिया है। विधायक ने अपनी साली के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो चर्चा में है। वीडियो में नेताजी कह रहे हैं कि मुंबई आकर काफी सुकून मिला। साली को पता चला तो वह अकोला से चलकर मुंबई पहुच गई। आईपी गुप्ता ने फेसबुक पर अपना वीडियो शेयर किया है। वे कहते हैं कि बहुत दिनों के बाद मुंबई आने का मौका मिला। चुनावी व्यस्तता के कारण चार-पांच महीनों से मौका नहीं मिला। अब अपने परिवार में आकर काफी सुकून मिला। उस दुनिया से दूर, शांति की दुनिया में,अपनों की दुनिया में। साली पिंकी को पता चला तो वह अकोला से चलकर आई है। जीजा एमएलए बन गया है तो ...