लखीमपुर, जून 11 -- यूपी के लखीमपुर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां जीजा-साली को साथ में पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उन्हें जूते की माला पहनाकर घुमाया। वहीं, दोनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की भी कोशिश की। उधर, दोनों की बेइज्जती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। ये मामला मझगई थाना क्षेत्र के गद्दीपुरवा गांव का है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक जीजा और साली को घरवालों ने एक साथ पकड़ लिया। हंगामें के बाद ग्रामीणों ने दोनों को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया। वायरल वीडियो में युवक-युवती को जूते की माला पहनाते लोग दिख रहे हैं। वहीं, पकड़े जाने के बाद दोनों ने कुएं में कूदकर आत्महत्...