गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जीजा द्वारा बहन के साथ गाली-गलौज व मारपीट किये जाने की खबर सुनकर अपनी बहन का हाल-चाल जानने अपनी मां के साथ उसके घर पहुंचे भाई तलवार के हमले में बुरी तरह जख्मी हो गया है। यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव की है। इस संबंध में सास धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के रजनी देवी के शिकायत पर दामाद मंझलाडीह निवासी सूरज सिंह पिता स्व. सोची सिंह के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। प्राथमिकी में दामाद पर बेटी के साथ गाली-गलौज व मारपीट समेत अन्य आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला: रजनी देवी का कहना है कि उनकी बेटी कविता देवी का विवाह सूरज सिंह के साथ साल 2015 में हुआ था। उनकी बेटी का चार बच्चा है। शादी के बाद से ही उनकी बेटी के साथ दाम...