आगरा, सितम्बर 5 -- खंदौली के गांव खेड़िया से जीजा के अपहरण के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने साले राजपाल को जेल भेज दिया। एक अन्य साले का शांतिभंग में चालान किया गया। एसीपी कोर्ट से उसे भी जेल भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित हरदेव सिंह की तरफ से अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। गांव खेड़िया निवासी हरदेव सिंह ने बुधवार को अपनी पत्नी लक्ष्मी को बेरहमी से पीटा था। पुलिस ने पत्नी का मेडिकल कराया था। वह अस्पताल में भर्ती हो गई थी। गुरुवार को सादाबाद से साला राजपाल, धर्मपाल अपने साथियों के साथ आया था। बेटे ने फोन करके मामा को बुलाया था। बहन की पिटाई से क्षुब्ध राजपाल ने जीजा को बंधक बना लिया था। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसके हाथ-पैर बांध दिए थे। कार की डिग्गी में डालकर उसे साथ ले गया था। ग्रामीण कार के पीछे दौड़े थे। पड़ाव चौराहे के पास का...