फिरोजाबाद, सितम्बर 13 -- फरिहा थाना क्षेत्र में एक युवक के पास जीजा की फोटो लगी फेसबुक आईडी से पहले खाते में 10.40 लाख रुपये भेजने का मैसेज आया। इसके बाद उसी आईडी से वीजा नवीनीकरण के लिए 2.40 लाख रुपये ठग लिए। रकम न देने पर जीजा को तुरंत जेल जाने का भय दिखाया। फरिहा में गांव बलीपुर तपस्या निवासी अमन सिंह ने तहरीर दी है कि 21 अप्रैल की सुबह उसके फेसबुक पर एक मैसेज मिला। आईडी पर बहनोई की फोटो लगी थी। बताया गया कि 10.40 लाख रुपये तुम्हारे बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। अभी कुछ देर में स्टेट बैंक से कॉल आएगी। इसके कुछ ही समय बाद एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि यह राशि कल तक खाते में भेज दी जाएगी। फिर उसी फेसबुक आईडी से एक अन्य संदेश प्राप्त हुआ। इसमें कहा गया कि तुम्हारे बहनोई का वीजा समाप्त हो गया है। नवीनीकरण की अंतिम तिथि है। वीजा नवी...