हाजीपुर, सितम्बर 23 -- हाजीपुर। नि.सं. केंद्र सरकार की जीएसटी 2.0 सुधार योजना से व्यापारी वर्ग और उपभोक्ता वर्ग दोनों के लिए लाभकारी होगा। व्यापारियों ने व्यवसास के लिए इसके पंजीकरण, रिर्टन फाइलिंग और रिफंड प्रक्रिया को सरल बनाए जाने की प्रक्रिया का स्वागत किया है। वहीं इस योजना के पहले दिन बाजार के बड़े दुकानों व मॉल आदि में उपभोक्ता व ग्राहकों में कर में छूट का स्लैब जानने के लिए उत्सुकता बनी रही। ज्यादत ग्राहक किस वस्तु पर कितना कम हुआ,यह जानने की कोशिश। पहले दिन होने के कारण अभी लोग समझ रहे हैं, फिर खरीदारी करेंगे। सीए विमल कुमार ने बातचीत के दौरान बताया कि जीएसटी में कमी का लाभ व्यापारियों के साथ ही आम लोगों को भरपूर मिलेगा। टैक्स में कमी आने से घरेलू सामान की खरीदारी में काफी बचत होगी। पूरे महीने की बात करें तो कम से कम पांच से 10 ह...