प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रामबाग स्थित एक होटल में रविवार को जीएसटी में सुधार को लेकर व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शीर्षक था 'जीएसटी घटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार। सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने व्यापारियों को जीएसटी 2.0 के नए स्लैब के लाभों से अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी 2.0 ने महंगाई की कमर तोड़ दी है। ब्रजेश पाठक ने कहा कि बहुत सी आवश्यक वस्तुएं अब जीएसटी मुक्त हैं। पेंसिल, रबर, किताबों और कैंसर रोधी जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। सामान्य दवाओं पर कर की दरें भी घटाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले दुकानों में माल का हिसाब-किताब मुनीम या एकाउंटेंट के भरोसे चलता था, अब सब कुछ कंप्यूटराइज्ड है। जीएसटी ...