प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जीएसटी 2.0 ने त्योहारी सीजन में प्रयागराज के ऑटोमोबाइल बाजार को नई रफ्तार दी है। शारदीय नवरात्र में 22 से 30 सितंबर तक बाइक और कार की बिक्री ने रिकॉर्ड बना दिया है। आरटीओ के आंकड़ों के मुताबिक जहां एक सितंबर से 20 सितंबर तक प्रयागराज में 524 बाइक और 129 कारें बिकी थीं। वहीं, 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद केवल नौ दिनों में 3245 बाइक और 811 कारों की बिक्री हुई। त्योहार और नई कर व्यवस्था के दोहरे असर से बाइक की बिक्री में 620 प्रतिशत और कार की बिक्री में 629 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई। दरअसल जब से जीएसटी 2.0 के नए स्लैब लागू होने की घोषणा हुई, उसी वक्त से ऑटो मोबाइल सेक्टर में मंदी की स्थिति बन गई थी। ग्राहकों ने 22 सितंबर का इंतजार किया। सरकार ने नवरात्र के पहले दिन ज...