प्रयागराज, अक्टूबर 3 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्र ने इस बार प्रयागराज के बाजार की रंगत ही बदल दी। जीएसटी 2.0 लागू होने के बाद पहली बार त्योहारों पर उपभोक्ताओं को राहत और छूट का डबल फायदा मिला। नवरात्र के दस दिनों में जिस तरह कारोबार हुआ, उसने व्यापारियों के साथ-साथ प्रशासन को भी उत्साहित किया। खास बात ये रही कि सोने और चांदी की कीमत आसमान छूने के बावजूद लोगों ने गहनों की खरीदारी की। बड़े शोरूमों में ग्राहकों ने सोने के साथ हीरों के गहनों का सेट खरीदा। 22 सितंबर व नवरात्र के पहले लागू नई जीएसटी व्यवस्था के चलते व्यापारियों को टैक्स भुगतान आसान हुआ, वहीं ग्राहकों को सीधी छूट का लाभ मिला। इस वजह से बाजार में पांच से 10 प्रतिशत तक की बचत सीधे ग्राहक की जेब में गई। कई शोरूम और मॉल्स ने नवरात्र पर विशेष छूट के तहत अतिरिक्त छूट...