गाजीपुर, सितम्बर 9 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जीएसटी स्लैब में बदलाव की घोषणा से व्यापारियों में खुशी है। व्यापारियों ने कहा कि 22 सिंतबर से दो स्लैब लागू हो जाने से आम जनता को राहत मिलेगी और व्यापारियों को भी जीएसटी की अलग अलग गणना करने से राहत मिल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को जीएसटी की चार की जगह सिर्फ दो दरें करने की घोषणा की थी। इसके बाद जीएसटी परिषद की बैठक में इसको मंजूरी भी दे दी गई है। यह व्यवस्था 22 सितंबर से लागू कर दी गई है। इस फैसले से व्यापारी खासे उत्साहित हैं। व्यापारियों का कहना है कि आने वाले त्योहारी सीजन में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलने वाला है। बाजार को और गति मिलेगी, जिससे कारोबार में लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष विकास बरनवाल का कहना है कि नए जीएसटी स्ल...