पूर्णिया, सितम्बर 6 -- पूर्णिया। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि जीएसटी स्लैब में बदलाव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को दीपावली से पहले बड़ा उपहार दिया है। इस निर्णय से लोगों का जीवन सरल व सुगम होगा। पूर्णिया विधानसभावासियों की तरफ से प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि जीएसटी में हुए कर सुधार से आम आदमी के जीवन में अहम और सकारात्मक बदलाव आना तय है। केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से देश के आम आदमी की बचत बढ़ेगी । आम आदमी के जीवन-स्तर व देश के आर्थिक परिदृश्य में क्रांतिकारी मजबूती आएगी। नए जीएसटी प्रावधानों से अब घर बनाना और घर चलाना बेहद सस्ता हो जाएगा। उनका दावा है कि औसतन एक परिवार अगर एक वर्ष में 3 लाख 50 हजार रुपए खर्च करता है तो विभिन्न वस्तुओं ...