गाजीपुर, अक्टूबर 3 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। नगर के युसूफपुर बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राज्यसभा सांसद नीरज शेखर के नेतृत्व में जीएसटी कम होने पर भव्य जुलूस निकालते हुए व्यापारियों को गुलाब के फूल भेंट किये। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि जीएसटी कम होने से आम लोगों को राहत मिली है। उन्होने यूसुफपुर बाजार के दुकानदार से मिलते विभिन्न चौराहों से होते हुए शंकर कोल्ड स्टोरेज परिसर सभागार में सभा के रूप में परिवर्तित हुआ। जहां पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि पहले ऊंचे जीएसटी से सामान महंगे हो जाते थे, लेकिन अब घटने से कीमतों में राहत मिली है और जनता खुश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जीएसटी घटने से हर वर्ग को फायदा होगा ...