रांची, सितम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने मोदी सरकार के द्वारा जीएसटी सुधार 2.0 लागू किए जाने का स्वागत करते हुए इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी कदम बताया है। प्रकाश ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 400 वस्तुओं पर जीएसटी कम करने से हर वर्ग को राहत, खपत व अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कम होने से छोटे-छोटे व्यपारियों के साथ-साथ आम लोगों की जेब का बोझ कम होगा। आम लोगों की सभी दैनिक उपयोग, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा की जरूरी चीजों पर दरों में कटौती होगी। प्रकाश ने कहा कि कर कम करने के फैसले से आम आदमी के रोजमर्रा के खर्चों में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी कम होने से त्योहारी सीजन में सात से आठ...