औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- । जीएसटी के रूप में केन्द्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने गुरुवार को औरंगाबाद सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि नवरात्र के पहले 22 सितंबर से देश में नई जीएसटी दर को लागू किया जा रहा है। कांग्रेस ने 60 सालों तक शासन किया और गरीबों के लिए लड़ाई की बात कही, लेकिन काम इसके उलट किया गया। पैकेट दूध पर भी टैक्स वसूल किया जाता था। वर्तमान मोदी सरकार ने चार सौ तरह की वस्तुओं को जीरो टैक्स, पांच प्रतिशत या 18 प्रतिशत टैक्स में रखा वहीं 28 प्रतिशत जीएसटी को किनारे कर दिया। कांग्रेस के शासनकाल में दूध पर भी छह प्रतिशत टैक्स लगते थे, उसे मोदी सरकार ने पूरी तरह शून्य कर दिया है। सीमेंट पर प्रति बैग 25-30 रूपए की बचत आम लोगों को होगी। कारों की खरीदार...