लखनऊ, अक्टूबर 4 -- जीएसटी दरों में हालिया कमी के बाद शनिवार को लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरानगर में व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और क्षेत्रीय विधायक ओपी श्रीवास्तव ने व्यापारी समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की सराहना करते हैं, जिन्होंने इस लंबे समय से प्रतीक्षित सुधार को साकार किया। ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर व्यापारी समाज की समृद्धि और विकास के लिए काम करते रहेंगे। दोनों नेताओं ने आशा और विश्वास व्यक्त किया कि इस तरह के आयोजन आम उपभोक्ता एवं व्यापारी समुदाय को सशक्त बनाने और प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप आत्मनिर्भर भारत के निर्माण म...