नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भाजपा ने जीएसटी दरों में कटौती लागू होने से लोगों में खुशी होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा है कि पूरे देश में उत्सव का माहौल है। कार, बाइक, इलेक्ट्रॉनिक सामान और दवाइयों सहित विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में जबर्दस्त कमी आई है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर नवीनतम जीएसटी सुधारों का अकेले श्रेय लेने के आरोप पर कहा कि अगर वह भी खुश हैं और श्रेय लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। पात्रा ने कहा कि जीएसटी के नवीनतम सुधारों से लोगों को वस्तुओं की कीमतों में कमी से काफी राहत मिली है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना को लेकर उस पर निशाना साधा और कहा कि विपक्षी पार्टी लगातार मांगें उठाती रहती हैं, क्योंकि वह जानती है कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उन्हें पूरा...