सोनभद्र, सितम्बर 23 -- सोनभद्र, संवाददाता। जीएसटी दरों का युक्तिसंगत, सरलीकरण, आर्थिक ढांचे को सशक्त बनाएगा। जीएसटी में सुधार आने वाली पीढ़ी को अधिक पारदर्शी, सरल और विकासोन्मुख व्यवस्था प्रदान करेगा। इन सुधारों से उद्योगों को नई ऊर्जा मिलेगी, उपभोक्ताओं के लिए कीमतों में कमी आएगी और सरकार के राजस्व में भी सकारात्मक वृद्धि होगी। प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए जीएसटी सुधारों के बारे में जानकारी दी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह कदम भारत की अर्थव्यवस्था को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में सहायक होगा। कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस देश की जनता के अटूट स्नेह और अपार समर्थन से इस देश की बागडोर संभाली। पहले दिन से ही उन्हों...