लखनऊ, सितम्बर 22 -- प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि जीएसटी दरों में सुधारों से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। इसका मकसद रोजमर्रा की वस्तुओं को सस्ता बनाना है, जिससे प्रत्यक परिवार को सीधा फायदा होगा। यह नई दरें सोमवार से देशभर में लागू हो गईं। हजरतगंज हलवासिया कोर्ट स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि 28 प्रतिशत के टैक्स स्लैब में आने वाली 90 प्रतिशत वस्तुओं को अब 18 प्रतिशत के स्लैब में लाया गया है। इसी तरह 12 प्रतिशत स्लैब की 99 प्रतिशत वस्तुओं को 5 प्रतिशत के स्लैब में शामिल किया गया है, जबकि कुछ आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। इससे वस्तुओं की मांग और खपत में वृद्धि होगी, जिससे उत्पादन भी बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। स्वास्थ्य और ज...