जौनपुर, दिसम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में प्रबंधकों ने बुधवार को कुलपति और कुलसचिव को ज्ञापन देकर जीएसटी व्यवस्था समाप्त करने की मांग की। अगर मांग नहीं मानी गई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में पीयू स्ववित्तपोषित प्रबध॔क संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश तिवारी के नेतृत्व में कुलपति प्रो. वंदना सिंह को ज्ञापन दिया और मांग किया कि कॉलेज पर जबरदस्ती जजिया कर रूपी 18% जीएसटी न थोपा जाए अन्यथा कॉलेज कंगाल हो जाएंगे। जीएसटी व्यवस्था को समाप्त कर दिया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो प्रबंधक सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होंगे और आंदोलन करेंगे। जरूरत पड़ने पर परीक्षाओं का बहिष्कार कर देंगे। जिसे लेकर कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा जो है वह विधि संगत होगा। इसके बाद प्रबंधकों ने कुलसचिव केशलाल को भी इस संबंध मे...