नई दिल्ली, अगस्त 18 -- अरुण चट्ठा जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब की जगह पर पांच और 18 फीसदी के दो स्लैब का प्रस्ताव समुचित विश्लेषण तथा मूल्यांकन के बाद लाया गया है। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि जीएसटी दरों के पुनर्निर्धारण को लेकर बीते तीन वर्ष से काम चल रहा है। इसका मकसद आम लोगों को बड़ी राहत प्रदान करना है। दो स्लैब लागू होने के बाद खाने-पीने और दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के दाम कम होंगे और आम लोगों का खर्च कम होगा।तात्कालिक फैसला नहीं दो स्लैब के प्रस्ताव को लेकर पहले से मंत्रियों का समूह (जीओएम) गठित है, जिसके बीच में अध्यक्ष बदलते रहे हैं, लेकिन जीओएम द्वारा जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की दिशा में नियमित तौर पर काम किया जा रहा है, इसलिए जीएसटी स्लैब में बदलाव का प्रस्ताव कोई तात्कालिक फैसले पर आधारित नहीं है। प्रस्...