गढ़वा, सितम्बर 6 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी रेट में बदलाव कर सभी भारतीय को दिवाली का गिफ्ट दिया है। उसके लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति भाजपा आभार प्रकट किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि घरेलू उपयोग के 90 प्रतिशत सामानों की जीएसटी दर शून्य हो गया है और बाकी अन्य सामान पर पांच प्रतिशत जीएसटी दर किया गया है। घर के लिए सामग्री लेनी हो या किसान के लिए खेती में आने वाले उपकरण पर भी जीएसटी दर कम कर दिया गया है। युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामाशीष तिवारी ने कहा कि पढ़ाई में उपयोग आने वाला सभी सामान पर जीएसटी दर शून्य हो गया है। हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस को टैक्स मुक्त कर दिया गया है जिसमें परिवार की सुरक्षा सर्वोपरि रखा गया है। ताकि विपत्ति के स्थिति में परेशानी होना नहीं प...