जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- जमशेदपुर । कंफीडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री की ओर से सोमवार को हुए एक सेमिनार में विशेषज्ञों ने बताया कि जीएसटी में हुए बदलाव से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। कोलकाता से आए एक जानकार ने बताया कि कई सामान सस्ते हो गए हैं जिससे उनकी मांग बढ़ेगी। उतना ही नहीं सामान बनाने के लिए कच्चे माल भी सस्ते हुए हैं इससे भी मांग बढ़ेगी और उद्योगों को ज्यादा सामान उत्पादन करने का अवसर प्राप्त होगा। यह सम्मेलन सोमवार को गोलमुरी स्थित एक होटल में आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...