काशीपुर, सितम्बर 21 -- बाजपुर। रविवार को दर्जाधारी मंजीत सिंह राजू ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जीएसटी में किए गए बदलाव पर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान कहा कि देश की जनता के लिए एक राहत भरी खबर है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी में बदलाव किया है। नई दरें 22 सितंबर से लागू हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वादे को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली से पूर्व जनता को एक बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी के कम होने से मध्य के साथ-साथ सभी वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और किचन के हर जरूरी सामान से लेकर खेती और उद्योग में प्रयोग किए जाने वाले सभी सामानों में गिरावट आएगी, जिसका लाभ देश की जनता को मिलेगा।

हिंदी हिन्...