भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले से किए गए जीएसटी में बदलाव के एलान के बाद केंद्र सरकार ने आम जनता और छोटे व्यवसायियों को राहत देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। लायंस क्लब भागलपुर प्राइम तथा बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के कार्यकारिणी सदस्य सुमित कुमार जैन ने कहा कि सरकार ने जीएसटी की जटिलता को आसान बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया है। पहले जीएसटी के चार स्लैब थे, जिन्हें घटाकर अब केवल दो स्लैब यानी 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत पर सीमित किया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय स्वागत योग्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...